सागर-सरपंच पर पेड़ कटाई के आरोप,मुक्तिधाम के हरे-भरे पेड़ कटवा कर मिटा दी हरियाली।

 

सागर-सरपंच पर पेड़ कटाई के आरोप,मुक्तिधाम के हरे-भरे पेड़ कटवा कर मिटा दी हरियाली।

सागर जिले की तहसील खुरई तहसील में शमशान घाट के पेड़ों को चोरी से काटने का मामला सामने आया है। मामला तहसील मुख्यालय से जुड़े धांगर गांव का है। जहां करीब 3 लाख रूपए कीमत के 50 से ज्यादा हरे पेड़ दिन के उजाले में पेड़ काटे गए और रात के अंधेरे में मौके से गायब कर दिए गए। राजस्व अधिकारी अब जांच की बात कह रहे हैं। गांव के उपसरपंच सहित ग्रामीणों ने सरपंच पर अवैध रूप से पेड़ कटाई कराने के आरोप लगाए हैं। बताया जाता है मुक्तिधाम में करीब 25 साल पहले बमूरा, बेरी, गुलमुहुर, और आंवला के पेड़ लगाए गए थे। इन पेड़ों से जहां आॅक्सीजन और छाया मिलती थी वहीं अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां भी मिलती थीं। लेकिन एकाएक पेड़ चोरी कर लिए गए। उपसरपंच मनोज रजक सहित ग्रामीणों का कहना है कि पेड़ पंचायत के सरपंच ने ही बिना अनुमति के काटकर बेचे हैं। दिन में मशीनों से पेड़ काट दिए और रात में परिवहन कर दिया गया। अब मौके पर केवल ठूंठ बचे हैं। उपसरंपच ने अन्य ग्रामीणों के साथ तहसीलदार से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। तहसीलदार ने मामले की जांच की बात कही है। अब जांच में क्या निकलता है यह तो बाद में पता चलेगा फिलहाल बागड़ ही खेत को खा गई वाली कहावत चरितार्थ होती दिख रही है।


By - sagartvnews
15-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.