बीएमसी का उन्नयन होने से बढ़ेंगी सुविधाएं, कैंसर एवं हृदय रोगियों के लिए स्पेशल सेवा मिलेगी

 

बीएमसी में होगा जिला अस्पताल का विलय
विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री के सामने रखी बात

बीएमसी का उन्नयन होने से बढ़ेंगी सुविधाएं, कैंसर एवं हृदय रोगियों के लिए स्पेशल सेवा मिलेगी

बुंदेलखंड मेडिकल काॅलेज के उन्नयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अगर सब ठीक-ठाक रहा तो बीएमसी और जिला अस्पताल का आपस में विलय कर दिया जाएगा। सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने भोपाल में उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल के समक्ष बैठक में यह मुद्दा उठाया है। विधायक के प्रयास से
विधानसभा सत्र के दौरान मध्य प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ;चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला, स्वास्थ एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, स्वास्थ्य आयुक्त सुदामा खांडे, अपर आयुक्त पंकज जैन के साथ बैठक आयोजित की गई। इसमें सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के विस्तार और उसमें सुपर स्पेशलिटी सेवाएं जैसे कार्डियक, कैंसर, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी प्रारंभ करने को लेकर चर्चा हुई। विधायक जैन ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को एक कर दिया गया है। चूंकि दोनों विभागो में काफी समानता है काफी हद तक जुड़े हुए हैं। सागर में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय आजू-बाजू में स्थित हैं। जिससे अन्य क्षेत्र के लोगों को इसका पूरा लाभ नहीं मिल पाता है। अगर दोनों को मिला दिया जाए तो स्थान भी काफी मिल जाएगा और सुविधाओं में भी काफी विस्तार होगा। बीएमसी की अंडर ग्रेजुएशन की सीट को 100 से बढ़ाकर 250 कर दिया गया है। इसके लिए 200 करोड़ रूपए की राशि सरकार ने जारी की है। इसके अलावा पीजी की सीटो के लिए भी 101 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस तरह से बीएमसी के विस्तार के लिए लगभग 300 करोड़ रूपए की राशि से विभिन्न निर्माण कार्य किया जाना है। इसके अलावा खुरई रोड स्थित इंद्रा नेत्र चिकित्सालय का उन्नयन कर एक व्यवस्थित जिला अस्पताल के तौर पर किया जाए और वहां पर लोगो को चिकित्सा संबंधी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं ताकि शहर के दूसरे कोने में स्वास्थ्य सेवाओं का एक और सेंटर विकसित हो सके और उस क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके।


By - sagar tv news
14-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.