सागर-खसरा फौती उठवाने किसान परेशान नायब तहसीलदार पर लगाए आरोप | sagar tv news |

 

सागर-खसरा फौती उठवाने किसान परेशान नायब तहसीलदार पर लगाए आरोप | sagar tv news |

 


सागर के एक नायब तहसीलदार पर एक किसान ने रूपये लेकर भी काम नहीं करने के गंभीर आरोप लगाए है, किसान को जमीन के खसरा नं . में फौती दर्ज करवाना है जिसके एवज में 15 हजार रूपये ले लिए, इसके बाद भी मेरा काम नहीं कर रहे हैं। आगार्सिस गांव के किसान रतिराम यादव ने मालथौन ब्लॉक में आने वाले बांदरी के नायब तहसीलदार कमलेश सतनामी पर आरोप लगाया है। रतिराम का कहना है कि मैं 6 महीने से परेशान हूं। मेरी जमीन के खसरा नं 199 पर मेरा व मेरी बहनों का फौती नामान्तरण होना है। लेकिन नायब तहसीलदार इस संबंध में आदेश जारी नहीं कर रहे। परेशान होकर मैंने 3 दफा कलेक्टर की जनसुनवाई में भी आवेदन दिया लेकिन तब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पिछले छ महीने से परेशान है। वही तहसीलदार प्रेम नारायण द्वारा बताया गया कि आवेदक रतीराम यादव द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं वह वे बुनियाद है खसरा नंबर 199 पर रामेश्वर नन्हे भाई और रतीराम का जमीनी विवाद है जिसका मामल सिविल न्यायालय मे चल रहा है इसमें रिश्वत लेने का तो कोई काम ही नहीं है इसकी जांच कराई जाएगी अगर कोई दोषी पाया जाता है उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

 


किसान रतिराम का कहना है कि मैं महज एकड़ – डेढ़ एकड़ की जमीन का मालिक हूं। 2 भैंस भी पाले हूं। उनसे से मेरा गुजारा होता है। जिस जमीन का फौती नामांतरण होना है वह मात्र 22 डिस्मिल है। जिस पर मेरे कुटुम्ब के लोगों ने जबरिया कब्जा कर लिया है जबकि राजस्व दस्तावेजों में उनका कहीं कोई उल्लेख नहीं है।


By - sagar tv news
13-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.