सागर-भाजपा की बैठक में दिखी गुटबाजी, विधायक भूपेंद्र, शैलेंद्र, प्रदीप को मंच पर नहीं मिली जगह

 

मध्य प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद सागर की भारतीय जनता पार्टी में धीरे-धीरे गुटबाजी बढ़ती ही जा रही है एक महीने के अंदर ही यह दूसरा मौका है जब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को मंच पर स्थान नहीं दिया गया है मामला सागर लोकसभा क्षेत्र की चुनावी तैयारी की बैठक का है, लोकसभा क्षेत्र के ही विधायक भूपेंद्र सिंह, शैलेंद्र जैन और प्रदीप लारिया को मंच पर जगह नहीं मिली। मंच के सामने नीचे सोफा भी था और कुर्सियां भी डली थीं।

 

 

 

भूपेंद्र सिंह और शैलेंद्र जैन तो कुर्सियों पर बैठे रहे। भूपेंद्र सिंह भी लोकसभा चुनाव में ग्वालियर संभाग के क्लस्टर प्रभारी हैं। मध्यप्रदेश भाजपा की कोर कमेटी एवं चुनाव समिति के भी सदस्य हैं। इसके बाद भी उन्हें मंच पर जगह नहीं मिलने से समन्वय की कमी का साफ संदेश गया। जबकि इसी बैठक में भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जमवाल समन्वय और संतुलन की सीख दे रहे थे, और उनकी ही बैठक में संतुलन दिखाई नहीं दिया

 

 

इसके पहले 20 जनवरी को जब मुख्यमंत्री मोहन यादव सागर आए थे उसे समय भी यह समन्वय दिखाई नहीं दिया था पीटीसी ग्राउंड में हुई सभा के मंच पर नौ बार के विधायक गोपाल भार्गव और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की कुर्सियां मुख्यमंत्री से चौथे और पांचवें नंबर पर लगा दी गई थी जबकि मंच पर एक तरफ मंत्री और एक तरफ वरिष्ठ नेताओं को बैठक समन्वय स्थापित किया जा सकता था लोकार्पण भूमि पूजन और दीप प्रज्वलन के समय भी उनका नाम नहीं लिया गया था वही कार्यक्रम के बीच में गोपाल भार्गव चले गए थे इसके बाद हुई संभागीय समीक्षा बैठक में भी गोपाल भार्गव भूपेंद्र सिंह शामिल नहीं हुए थे

 

 

वहीं इसको लेकर भाजपा संभागीय प्रभारी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने कहा कि हमारे यहां सभी जन प्रतिनिधि सम्माननीय हैं ऊपर नीचे का क्रम नहीं होता है

 

 


सागर लोकसभा क्षेत्र की बैठक में अजय जामवाल ने 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने को लेकर कार्य करने की बात कही। जबकि क्लस्टर प्रभारी डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा जनता प्रभु श्रीराम के चरणों में मतदान का मन बना चुकी है। बूथ को मजबूत करने जुटें।


By - sagartvnews
10-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.