सागर- कोतवाली थाने से चंद कदमो की दूरी पर म-र्ड-र , आरोपियों के ठिकानों पर पुलिस की दबिश

 

सागर में अपराधियों के हौसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे है। बेख़ौफ़ होकर वो बड़ी घटनाओं को अंजाम देने तक से नही डरते। अब उनमें पुलिस का जरा भी ख़ौफ़ दिखाई नही देता । तभी तो शहर के सबसे महत्वपूर्ण थाना कोतवाली से चंद कदमो की दूरी पर एक युवक का मर्डर कर दिया गया, और वो भी सरे बाजार। इसके बाद बड़ी आसानी से बदमाश फरार भी हो जाते है।

 

ये घटना 9 फरवरी शुक्रवार रात पोन दस बजे की है। 28 साल का अमित दुबे अपनी दो पहिया गाड़ी के साथ चकराघाट पर था तभी तीन युवकों ने घेरकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें अमित घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर तीनो बदमाश मोके से भाग निकले, वही घायल अमित को अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अमित दो भाइयों में बड़ा भाई था उसकी 2 साल पहले शादी हुई थी वह चाट का ठेला लगाकर परिवार चलाता था 

 

पुलिस में दर्ज हुई शिकायत के मुताबिक चौरसिया, रैकवार और सोनी समाज के लड़को के नाम सामने आए हैं, जिनको पकड़ने के लिए पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है सनसनीखेज घटनाक्रम के बाद सीएसपी यश बिजोरिया कोतवाली थाना प्रभारी गोपालगंज थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची थीं 

 

 

 

लेकिन सवाल ये उठता है कि कोतवाली के इतने नज़दीक मर्डर की घटना को अंजाम देने का हौसला अपराधियो में कैसे आ जाता है जबकि पुलिसकर्मियों का चकराघाट पर चाय की गुमटियों में बैठे रहना आम है। वही खाकी वर्दी पर आज सवाल इसलिए भी उठ रहे है कि पुलिस कप्तान की कार्यशैली उनकी पदस्थापना के बाद से आज तक न जनता की समझ आई न ही पुलिस महकमे की । तभी तो बड़ी बड़ी घटनाये होने के बाद भी अंगद के पैर की तरह बेपरवाह पुलिस कर्मी जमे हुए है और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना तो ठीक एक तरह से बढ़ावा देने में लगे है


By - sagar tv news
10-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.