सागर-शहर में बिना हाईसिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट के दौड़ रहे वाहन, RTO ने की कार्रवाई

 

बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे वाहन
ई-रिक्शा जब्त, चालान भी काटे

सागर-शहर में बिना हाईसिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट के दौड़ रहे वाहन, RTO ने की कार्रवाई

अगर आप वाहन मालिक हैं तो यह खबर आपके काम की है। सागर जिले में बिना हाईसिक्यूरिटी
रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट के वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। स्मार्ट सीसीटीवी कैमरों से चालानी कार्रवाई होने के चलते वाहन मालिक हाईसिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगवाने से परहेज कर रहे हैं। लेकिन अब परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की तैयारी कर ली है। बुधवार को परिवहन विभाग के प्रवर्तन अमले ने
बम्होरी तिराहा, मकरोनिया एवं शहरी क्षेत्र में बिना हाईसिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट
के संचालित वाहनों की जांच की। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि
चैकिंग के दौरान लगभग 56 वाहनों को चैक किया गया। जिनमें से 32 वाहनों में हाईसिक्यूरिटी
रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट लगी नहीं पाई गई। इन सभी से मोटरयान अधिनियम के तहत् रूपए 16000
जुर्माना राशि वसूल की गई। साथ ही एक ई-रिक्शा वाहन बिना पंजीयन के संचालित पाये जाने पर
उसे जब्त कर कार्यालय परिसर में रखा गया है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। असुविधा से बचने के लिए वाहन चालकों को समझाइश दी जा रही है। इसके तहत खरीदे गए वाहनों में अतिशीघ्र हाईसिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। न्यायालय के आदेशानुसार कार्रवाई की जा रही है। जिनके वाहन दिनांक 1 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत हंै, उन वाहनों में समय सीमा में एचएसआरपी नम्बर प्लेट लगवाकर वाहन मालिक असुविधा से बच सकते हैं।


By - sagar tv news
08-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.