Sagar- सावधान ! बीमार न बना दे ये सड़क, सांसों के रास्ते फेफड़ों में समा रही है धूल

 

सागर में भैंसा पहाड़ी से लेकर गढ़पहरा तक सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन काम की रफ्तार बेहद धीमी होने के चलते यहां से निकलने वाले सैकड़ो वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, करीब 5 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर धूल के बड़े बड़े गुबार उठते हैं,

 

 

पैदल या बाइक से निकलने वाले लोग लोगों का यहां पर चलना दूभर रहता है. धूल इतनी अधिक होती है कि आंखों से आगे का दिखना बंद हो जाता है और कभी भी हादसा होने की आशंका बनी रहती है वही यह धूल सांसों के रास्ते फेफड़ों में समा रही है जिसके चलते बीमारियां होने का भी खतरा बना हुआ है इस रास्ते में दो से तीन गांव के लोग काफी परेशान हैं खासकर बुजुर्ग सांस अस्थमा जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं

 

 

पिछले 1 साल से इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है, उसी समय इस सड़क को खोदा गया था और तब से ही ऐसी ही पड़ी है जबकि ठेकेदार कंपनी को धूल ना उड़े इसके लिए पानी का छिड़काव करवाना पड़ता है, आसपास के लोगों ने बताया कि दो-तीन दिन में एक बार पानी डाल देते हैं लेकिन वह भी घंटा आधा घंटे तक चलता है और इसके बाद फिर धूल उड़ने लगती है शिकायत करते हैं लेकिन कहीं कोई फर्क नहीं पड़ रहा है,

 

 

 

बता दें कि नरयावली विधानसभा में आने वाली यह सड़क सालों से खस्ता हाल थी,जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे थे , जिसे बनाने की लंबे समय से मांग की जा रही थी जैसे तैसे करके यह सड़क स्वीकृत हुई, 38 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया जा रहा है राजस्थान उदयपुर की जय बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा इसका काम कराया जा रहा है कछुआ गति से निर्माण कार्य चलने की वजह से लोग परेशान है सबसे ज्यादा परेशानी यहां से निकलने वाले स्कूली बच्चों को होती है दूसरा हजारों की संख्या में श्रद्धालु गढ़ पहरा जाने के लिए भी इसी रास्ते से निकलते हैं


By - sagartvnews
04-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.