बदमाशों के घरों में ऐसा क्या मिला जो पुलिस को करना पड़ा जब्त

 

मुरैना में अपराधों पर लगाम लगती नजर नहीं आ रही है। अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक दिन पहले अवैध वसूली और लूट के उदृदेश्य से नामी बदमाशों ने रेत भरकर जा रहे ट्रैक्टरों के टायरों में गोलियां मारी थीं। पुलिस के मौके पर पहुंचने के पहले ही बदमाश फरार हो गए। पहचान होने पर पुलिस टीम ने आरोपियों के घरों में दबिश दी।

 

 

इसमें अवैध ह​थियार और भारी मात्रा में कारतूस मिले हैं। आपको बता दें कि बदमाशों ने कुछ ट्रेक्टरों को लूटने का प्रयास किया था। इस घटना को कैलारस थाना क्षेत्र के खेरा गांव में अंजाम दिया था। जब ट्रेक्टर चालकों ने पुलिस को सूचना दी तो SDOP रवि सोनेर के नेतृत्व में बदमाशों की घेराबंदी की लेकिन उनकी पकड़ में नहीं आए।

 

 

 

इसके बाद पुलिस ने उनके गांव उदयपुरा में दबिश दी। आरोपी बनिया गुर्जर, खुल्लो गुर्जर व संजय सिकरवार के यहाँ दबिश दी गई। इसमें खुल्लो गुर्जर के कमरे से दो अधिया, दो कट्टे और 60 ज़िंदा कारतूस जब्त किए गए हैं।

 

 

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने घरों में मौजूद महिलाओं से बक्से खोलने को कहा तो उनमें कपड़े होने की बात कहकर गुमराह किया। लेकिन जब बक्से खोले गए तो उनमें अवैध हथियार तथा बड़ी संख्या में कारतूस मिले। इसके साथ ही पुलिस ने एक ट्रेक्टर को भी जब्त कर लिया है जिससे वह अवैध रेत का परिवहन करवाते थे।

 

 

जिन चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है उनमें बनियां गुर्जर, खिल्लो गुर्जर, प्रदीप गुर्जर व संजय सिकरवार निवासी भर्रा गांव शामिल हैं। इन पर मुरैना व अन्य राज्यों के थानों में दर्जनों अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।


By - sagartvnews
31-Jan-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.