सागर-फसलों को शराब पिला रहे किसान !, वजह जानकर अधिकारी भी हैरान

 

अभी तक आपने इंसानों को शराब पीते देखा होगा, लेकिन सागर जिले में शराब को लेकर जो उपयोग किया जा रहा है उसके बारे में सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे दरअसल बुंदेलखंड में सागर फसलों की अच्छी उत्पादन के लिए देसी शराब का छिड़काव किया जा रहा है और ऐसा करने वाले किसानों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है

 

 

किसानों का मानना है कि शराब की छिड़काव से कीट पतंग का नाश तो होगा ही साथ ही इससे फसलों की उत्पादकता अच्छी होती है सागर शहर में जहां इस तरह का छिड़काव देखने मिला तो वहीं ग्रामीण अंचलों में भी ऐसा ही देखा जा रहा है, एक एकड़ जमीन में 500 एमएल देसी शराब का छिड़काव किया जाता है. 20 लीटर पानी में 100 एमएल देसी शराब मिलाकर पौधों के ऊपर छिड़काव किया जाता है.


हालांकि किसानों के इस प्रयोग को लेकर जिला कृषि अधिकारी जितेंद्र सिंह राजपूत ने कहा है कि फसलों में शराब की छिड़काव के लिए किसी वैज्ञानिक या मैदानी अमला बिल्कुल सलाह नहीं देगा, वह इस तरह की प्रैक्टिस करें,

 

 

क्योंकि हो सकता है किसानों को इसमें लाभ दिखाई दे रहा हो लेकिन उनके स्थान पर किसान भाई जो घुलनशील उर्वरक आते हैं. उनका प्रयोग कर सकते हैं यूरिक एसिड का उपयोग कर सकते हैं साथ ही एनपी का जो घुलनशील है इसका प्रयोग कर सकते हैं. पोटाश का, गंधक wp घुलनशील का 80% उपयोग कर सकते हैं.


By - sagartvnews
30-Jan-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.