सागर-स्कूल में क्यों जमा हुए बुजुर्ग? बचपन की यादों में खोए तो ये बोले।

 

शाहगढ़ में कभी साथ पढ़े हुए लोग जब एक मंच पर इकट्ठे हुए तो पुरानी यादें ताजा हो गईं। सब कुछ भूलकर एक—दूसरे के साथ गुजारे बचपन की बातों में खो गए। किसी ने कुछ सुनाया किसी ने कुछ याद दिलाया।

 

 

अवसर था लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित शाहगढ़ के पुराने छात्रों का स्नेह सम्मेलन का इसमें उनके गुरुजनों का अभिनंदन किया गया। गौरतलब है कि चक्रेस मोदी एवं गोविंद सिंह ठाकुर रिटायर्ड सीटीआई पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर की अगुवाई में शाहगढ़ के पूर्व छात्रों को एक मंच पर एकत्रित करने यह सम्मेलन आयोजित किया गया।

 

 

इसमें महाराष्ट्र भोपाल एवं दूरस्थ स्थानों से शाहगढ़ के पूर्व छात्रों को स्नेहिल आमंत्रण देकर शाहगढ़ में एकत्रित किया गया। सम्मान समारोह में टीआई, तहसीलदार, रंजोर सिंह एवं धनीराम देवलिया मुख्य अतिथि रहे। समारोह का संचालन गोविंद सिंह ठाकुर एवं मुकेश भल्ला द्वारा किया गया। दामोदर सेठ ने शाहगढ़ नगरी के विकास के लिए एकजुट होने का संकल्प लिया।

 

 

भोपाल से पधारे प्रोफेसर विजय जैन ने आपसी राजनीतिक मतभेद भुलाकर शाहगढ़ के लिए एक आवाज बननेे का आह्वान किया। इसके बाद भोजन एवं स्नेह मिलन का कार्यक्रम रखा गया। भोजन उपरांत सभी ने मजघटिया धाम के दर्शन एवं गौशाला भ्रमण किया।

 

 

 

गौशाला भ्रमण के बाद सभी पूर्व छात्र अपनी शाला को प्रणाम करने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन पहुंचे और नम आंखों से अपनी शाला को प्रणाम किया। इस तरह पुरानी यादें ताजा करते हुए शाहगढ़ नगरी की गलियों में सुहाने दिनों को फिर से जीने का सपना साकार किया। अब सभी अगले वर्ष फिर से एकत्रित होंगे।


By - sagartvnews
30-Jan-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.