सागर में मची तेल की लूट, डिब्बे बाल्टियां भर भर कर ले गए लोग

 

सागर में मची तेल की लूट !

सागर में मची तेल की लूट, डिब्बे बाल्टियां भर भर कर ले गए लोग

 


सागर के शाहगढ़ दमोह रोड पर हीरापुर के पास क्रूड आयल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, टैंकर पलटने के बाद उसमें भरा क्रूड ऑयल बहने लगा ,आसपास के ग्रामीणों को जब इसकी भनक लगी तो इसे लूटने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई, लोग डिब्बे और बाल्टियां लेकर वहां पर पहुंच गए, हादसे के पास वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को वहां से हटाया.


पुलिस ने पोकलेन मशीन बुलवाकर तेल को नष्ट करवाया. क्रूड ऑयल से भरा टैंकर बिलासपुर से कानपुर की ओर जा रहा था इसी दौरान अनियंत्रित होकर दमोह रोड पर हीरापुर के पास घाटी पर अचानक पलट गया, टैंकर पलटते ही उसमें से तेल लीकेज होने लगा और सड़क पर फैल गया, जिससे वाहनों में फिसलन न हो इसके लिए मिट्टी और रेत डलवाई गई ताकि हादसा ना हो सके, टैंकर में करीब 34 टन क्रूड ऑयल यानी कच्चा तेल भरा हुआ था जो बिलासपुर से कानपुर जा रहा था. तेल रिफाइनरी के लिए कानपुर फैक्ट्री ले जाना था घटना के बाद लीकेज होने से मिल खेतों में बह गया कच्चा तेल था, इसे डायरेक्ट इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है फैक्ट्री में अशुद्धियाें काे दूर और रिफाइन करने समेत अन्य प्रक्रिया से गुजरने के बाद इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.


By - sagar tv news
29-Jan-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.