सागर-प्राण-प्रतिष्ठा से रामभक्तों में खुशी की लहर। कंबल बांटकर की समाजसेवा।

 

रामलला मंदिर में बैठे तो बांटें कंबल

सागर-प्राण-प्रतिष्ठा से रामभक्तों में खुशी की लहर। कंबल बांटकर की समाजसेवा।

अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने के बाद रामलला को अब त्रिपाल के नीचे नहीं रहना पड़ेगा। यह सब देख रामभक्तों में अपार खुशी है। मालथौन ब्लॉक के पथरिया चिंताई गांव में सागर फाउंडेशन सशक्त सामाजिक संगठन द्वारा ठंड से बचाव के लिए 102 जरूरतमंद महिलाओं को कंबल वितरण किए गए। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यासागर विश्वकर्मा के निर्देश अनुसार समाज उत्थान के लिए संगठन के पदाधिकारी मिलकर समाज सेवा का काम करते हैं। पदाधिकारी एवं एक महान कुशल समाजसेवी लोगों की सेवा के लिए अपने स्तर से सहयोग के लिए सहायता करते रहते हैं। इसी कड़ी में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर समाजसेवी दीपक चौरसिया ने गांव पहुंचकर जरूरतमंद और कल्याणी महिलाओं को कंबल वितरण कर किए। इस मौके पर समाजसेवी दीपक चौरसिया ने कहा कि आज़ अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ अवसर हम सबके लिए एक विशेष दिन है। हमने शुभ मुहूर्त में पथरिया चिंताई गांव में जरूरतमंद महिलाओं को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किए। सरपंच प्रतिनिधि गजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि समाज सेवा के लिए समाज में सहयोग करने का इसी तरीके हर समय प्रयास करना चाहिए।


By - sagar tv news
26-Jan-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.