सागर-पहले ऑपरेशन हुआ फिर लीवर की परेशानी से जूझते हुए ली अंतिम सांस।

सीएमओ का अस्पताल में निधन
विकास कार्यों से बनाई पहचान

सागर-पहले ऑपरेशन हुआ फिर लीवर की परेशानी से जूझते हुए ली अंतिम सांस।

सागर जिले के शाहगढ़ से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां नगर परिषद में पदस्थ सीएमओ एमजी गोस्वामी का इलाज के दौरान भोपाल में गुरुवार की सुबह निधन हो गया। श्री गोस्वामी 8 जनवरी से ही लगातार अवकाश पर थे। बताया जा रहा है कि कूल्हे की हड्डी में प्रॉब्लम के चलते भोपाल में अपना इलाज करा रहे थे। जहां 14 जनवरी को उनका सफल ऑपरेशन हुआ और डिस्चार्ज कर दिए गए। इसके बाद लीवर में दिक्कत के चलते एक बार पुनः हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। जहां गुरुवार की सुबह उपचार के दौरान उनकी सांसें थम गईं। सुबह 10:30 बजे उनकी अंतिम यात्रा भोपाल स्थित निज निवास से सुभाषनगर शमशान घाट भोपाल के लिए निकाली गई जहा इनका अंतिम संस्कार किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीएमओ सरल स्वभाव के चलते सभी से अच्छा व्यवहार रखते थे। शाहगढ़ में दो बार पदस्थ रहे। टीकमगढ़ के पलेरा में जन्मे गोस्वामी ने शाहगढ़ में अपने दो सफल कार्यकाल पूरे किए। इस दौरान उन्होंने शाहगढ़ के विकास को नए आयाम देने की पूरी कोशिश की इसके अंतर्गत इन्होंने शाहगढ़ में नगर परिषद का नया भवन, मुक्ति धाम का सौंदर्यकरण, डिवाइडर रोड का निर्माण और शाहगढ़ का सौंदर्यीकरण शामिल है। उनके निधन के समाचार से शाहगढ़ में शोक की लहर है। नगर परिषद कार्यालय में उनके निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। जहां उनके योगदान को याद करते हुए नमन किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा तहसीलदार, रेंजर, टीआई सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी श्रद्धांजलि दी।


By - sagar tv news
26-Jan-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.