सागर-प्राण प्रतिष्ठा देख भावुक हुई महिलाओं के खुशी से झलके आंसू..

 

प्राण प्रतिष्ठा देख भावुक हुई
महिलाओं के खुशी से झलके आंसू


सागर-प्राण प्रतिष्ठा देख भावुक हुई महिलाओं के खुशी से झलके आंसू..

 

करोड़ों देशवासियों का आज सपना साकार हो गया अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में प्रभु श्री रामलला की विधि विधान पूर्वक प्राण प्रतिष्ठा हुई , इस मौके पर पूरे देश में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया सागर जिले के सुरखी विधानसभा के जैसीनगर को दुल्हन की तरह सजाया गया था, गली- गली रंगोली बनाई गई थी, अभी मंदिरों में सुबह से ही विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जैसीनगर में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई, शोभायात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत शामिल हुए! श्रीराम मंदिर में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर गाजे बाजे अखाडे डमरू दल के साथ भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई,शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर चल रही थी,इस दौरान इस दौरान जगह-जगह फूल बरसाकर नगर वासियों ने शोभायात्रा का स्वागत किया,डमरू दल की डम -डम करती डमरू से पूरा जैसीनगर गुंजायमान हो उठा,अखाडो के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कर्तव्य दिखाएं, तो वही युवा शक्ति प्रभु श्री राम के भजनों पर थिरकते हुए नजर आए, शोभायात्रा चौक बाजार से बस स्टैंड से होती हुई बड़े महादेव मंदिर पहुंची, जहां बड़ी एलइडी स्क्रीन पर प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव कार्यक्रम नगर वासियों ने देखा, इस दौरान महिलाएं बड़ी स्क्रीन के आगे आरती करती हुई नजर आई और जैसी प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा जैसे ही पूरी हुई, पूरा प्रांगण जय श्री राम के जयघोष से गूंज उठा....

इस दौरान हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि आज करोड़ों देशवासियों का सपना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिया उन्होंने कहा कि आज पूरा देश राममय हो गया!


By - sagartvnews
22-Jan-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.