नि:शुल्क स्टीकर लगाकर यह दुकानदार क्यों उठा रहा नुकसान? वजह जानकर आप भी कहेंगे वाह।

 

स्टीकर लगवाने क्यों उमड़ रही भीड़ ?
दुकानदार क्यों कर रहा मुफ्त सेवा ?


नि:शुल्क स्टीकर लगाकर यह दुकानदार क्यों उठा रहा नुकसान? वजह जानकर आप भी कहेंगे वाह।

इस समय कोने-कोने में केवल राम का नाम ही गूंज रहा है। दमोह में भी एक रेडियम हाउस संचालक का प्रयास चर्चा का विषय बन गया है। लोग दुकान संचालक की खुले दिल से तारीफ भी कर रहे हैं। दुकान संचालक का नाम लकी गांगरा है। वह 14 जनवरी से राम नाम लिखे स्टीकर को अभियान बनाकर बाइकों पर मुफ्त स्टीकर चिपका रहे हैं। अलग—अलग स्टाइल में रेडियम पेयर पर बनाये वह इन स्टीकर्स को लोग अपनी गाड़ियों में चिपकाने के लिए बड़ी संख्या में यहाँ आ रहे हैं। दमोह के बस स्टैंड के करीब स्थित इंडिया रेडियम पर भीड़ लगी रहती है। दमोह जिले के अलावा पडौसी जिले सागर पन्ना और कटनी जिलों के लोग भी यहां आ रहे हैं। आम तौर पर इन स्टीकर्स की कीमत 70 से 100 रुपये है।

 

लेकिन गांगरा बिना एक पैसा लिए यह स्टीकर बाइकों पर लगा रहे हैं। लोगों का मानना है कि ये एक अभियान है और एक से स्टीकर लगा कर वो इसे अभियान को सफल करना चाहते हैं। इसके साथ ही लोग कहते हैं कि ये स्टीकर और जय श्री राम का नारा उन्हें राम जन्मभूमि और 22 जनवरी 2024 की याद भी दिलाता रहेगा। इंडिया रेडियम के संचालक लकी गांगरा का कहना है कि यह ठीक उसी तरह से है जैसे रामसेतु के निर्माण में गिलहरी ने अपना योगदान दिया था वो रामकाज में सहभागी बनने ये छोटा सा काम कर रहे हैं।


By - sagartvnews
18-Jan-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.