जंगल से सागौन चोरी के मामले में कार्रवाई। तूफान गाड़ी मौके से जब्त।

सागर के गौरझामर वन रेंज में सागौन की लकड़ी की चोरी का कारोबार चल रहा है। अब एक खेत में रखे वाहन से वन अमले ने 90 हजार रुपए की लकड़ी तूफान वाहन में रखी हुई जब्त की है। आरोपी वाहन से लकड़ी ले जाकर बेचने की फिराक में थे।

मुखबिर की सूचना पर पड़रई निवासी रामबाबू पिता प्रभु यादव के खेत में घेराबंदी की गई। छापामारी की भनक लगते ही आरोपी भाग गए। वन अमले ने पंचनामा कार्रवाई कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।  

उक्त कार्रवाई में एसएएफ ASI राजकुमार चौधरी, आरक्षक यशवंत सिंह, राहुल कुमार, वनस्टाफ में डिप्टी बृजनारायण तिवारी, साजिया तरन्नुम खॉन, संतोष दीक्षित, गोपाल राजपूत, वनरक्षक नीतेश अहिरवार, आशीष गुप्ता, निरंजन मराबी एवं कार्तिक खरे वाहन चालक मनोहर यादव, कमलकिशोर यादव एवं श्याम अहिरवार शामिल रहे।


By - sagar tv news
18-Jan-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.