घर में पलंग बनवाना क्यों भारी पड़ा परिवार को, वन अमले को देख भाग खड़े हुए कारीगर

 

सागर जिले के राहतगढ़ में वार्ड क्रमांक 10 में एक घर में वन विभाग अमले ने अचानक दबिश दे दी। वन विभाग को देखते हुए परिवार के सदस्य पिछले दरवाजे से गायब हो गए। अचानक हुई कार्रवाई से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। पहले तो लोगों को माजरा समझ में नहीं आया

 

लेकिन जैसे ही घर से लकड़ी और पलंग बाहर निकाला तो तस्वीर साफ हुई कि अवैध लकड़ी के मामले में छापामारी की गई है। दरअसल वन विभाग राहतगढ़ को मुखबिर से सागौन की लकड़ी के अवैध परिवहन और उपयोग की सूचना मिली थी। इस वन अधिकारी जहीर अहमद नामक व्यक्ति के घर सर्च वारंट लेकर पहुंचे थे

 

। मौके पर पहुंची टीम को 16 नग सागौन की चिरान मिली है। वहां पर पलंग बनाने की तैयारी चल रही थी। रैंजर दिनेश कौशल ने बताया कि अमले के आने की सूचना मिलते ही आरोपी घर के पिछले दरवाजे से फरार हो गए। उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। 


By - sagar tv news
11-Jan-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.