सागर- एनसीसी ग्रुप मुख्यालय निरीक्षण के दौरान एडीजी का अनुशासन पाठ

 

देशभक्ति की नर्सरी कहलाने वाली नेशनल कैडेट कोर सेवा के तहत सागर में भी अनुशासन का पाठ पढ़ाया जा रहा है। ग्रुप को मजबूती देने के लिए एनसीसी एमपी एण्ड सीजी डायरेक्टेड भोपाल से अपर महानिदेशक मेजर जर्नल अजय कुमार महाजन ने दौरा किया।

 

उन्होंने कैडेट से मुलाकात कर उनकी क्षमताएं परखीं और उन्हें देशभक्ति का पाठ पढ़ाया। इसके साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडिटों को मेडल पहनाकर हौसला बढ़ाया। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अशोक मनोचा ने ग्रुप मुख्यालय संबंधी प्रजेंटेशन सामने रखा।

 

इस दौरान सागर, छतरपुर, कटनी, रीवा जिलों में चल रही गतिविधियों की जानकारी भी दी गई। एडीजी के सामने सोशल सर्विस एवं समाज सेवा समुदाय विकास की रूपरेखा विस्तार से रखी गई। एडीजी अजय कुमार ने कहा कि ग्रुप को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आगे इनकी क्षमताओं में वृद्धि देखने को मिलेगी।


By - sagartvnews
09-Jan-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.