MP | बारिश ने बड़ा दिया ठंड का प्रभाव लोगों ने कहा बदला जाए स्कूल का टाइम टेबिल

 

एमपी के दमोह में देर रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला जारी है और आसमान से रुक रुक कर बारिश हो रही है। देरर रात करीब दो बजे से शुरू हुई झमाझम बारिश ने शहर में ठंड का प्रकोप बड़ा दिया है। रात के वक़्त करीब आधे घण्टे तक तेज बारिश हुई

जिसके बाद मौसम ठण्ड का न होकर बरसात जैसा लगने लगा, सड़को पर बहते पानी ने फिजा ही बदल दी। बीते एक हफ्ते से तेज ठण्ड के प्रकोप को झेल रहे लोगो अब बारिश के बाद और तेज ठण्ड का सामना करना पड़ेगा। इस बीच रात के वक़्त शहर के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर लोगो को बारिश और ठण्ड की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

ऐसे हालातो में रात में खुलने वाली चाय की गुमठियां लोगो का सहारा बनी तो नगर पालिका द्वारा किये गए अलाव के इंतजामो ने भी यात्रियों को राहत दी। इस स्टैंड पर लोग घण्टो अलाव के सहारे रात बिताते देखे गए। स्थानीय लोगो के मूताबिक शहर में फुटपाथ पर जीवन बिताने वाले गरीबो असहाय लोगो को समाजसेवी संगठनों ने जो गर्म कपड़े और कम्बल बांटे है

या कड़ाके की ठंड में वही उनका सहारा बने हैं। वही दूसरी तरफ इस कंपकपाने वाली ठंड में शहर के स्कूलों का टाइम टेबिल नही बदला है और लोग मांग कर रहे हैं कि अब बारिश के बाद ठण्ड में और इजाफा होगा जिसे देखते हुए या तो स्कूलों की छुट्टियां हो या फिर उनका टाइम बदला जाए ताकि बच्चों पर ठण्ड का विपरीत असर न पड़े।


By - sagartvnews
07-Jan-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.