खुरई-राशन दुकानदार ने बुझा दिए गरीबों के चूल्हे, अब पेट भरने का संकट

 

खुरई के मुहली खुर्द गांव में राशन दुकान के सेल्समैन ने गरीबों को मिलने वाला राशन डकार लिया है। पिछले तीन महीने से गांव के गरीब बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को सरकारी राशन का एक दाना भी नहीं मिला है। हालत यह हो गए हैं कि जरूरतमंद यहां वहां से मांगकर अपना और अपने बच्चों का पेट भर रहे हैं। सेल्समैन ने अंगूठा लगवाकर राशन गायब कर दिया। पेश है सागर टीवी न्यूज सर्विस की रिपोर्ट
 
इन कच्चे टूटे हुए घरों के बाहर खड़ी यह बुजुर्ग महिलाएं और उन पर आश्रित बच्चे राशन मिलने का इंतजार कर रहे हैं। इनमें से कई घरों में चूल्हे जलना ही बंद हो गए हैं। दो वक्त की रोटी मिलना भी कठिन हो रहा है। गरीब राशन की मांग करने अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं
 
लेकिन कहीं सुनवाई होती नजर नहीं आ रही है।  दुकानदार भरत साहू का कहना है कि ग्रामीण झूठे आरोप लगा रहे हैं। मशीन खराब होने से केवल दिसंबर माह का राशन बंटना शेष है। जबकि तहसीलदार यशोवर्धन​ सिंह का कहना है कि मैंने गांव का निरीक्षण कर लिया है जल्द ही राशन दिलवाया जाएगा। आगे से गांव में ही राशन मिलेगा। 
 

By - sagar tv news
04-Jan-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.