कैसे बुझेगी शहरवासियों की प्यास? सिर चढ़कर बोल रही निगम की लापरवाही

 

पानी की बूंद-बूंद को संघर्ष कर रहे सागर में नगर निगम की लापरवाही से हजारों गैलन पानी बर्बाद हो रहा है। शहर में 5 जनवरी से 7 जनवरी के बीच जल सप्लाई ठप रहने की खबर से जनता की नींद पहले से ही उड़ी हुई है। इधर निगम की लापरवाही से पानी की बर्बादी देख रहवासियों की धड़कने बढ़ा रही है।

मंगलवार को लच्छू चौराहे पर इसका नजारा दिखाई दिया। राजघाट से जुड़ी पाइप लाइन फूटने से हजारों गैलन पानी की बर्बादी होती रही। न तो अधिकारियों की नींद खुली और न ही मैदानी अमले ने मौके पर पहुंचकर बर्बाद होते पानी को बचाने की जहमत उठाई।

यह हालत उस दौर में हैं जब शहर में प्यासे कंठों को ठंड के मौसम में भी एक दिन छोड़कर पानी नसीब हो पाता है। अगले तीन दिन तक जल सप्लाई नहीं के चलते लोग जरूरत के मुताबिक पानी सहेज कर रख रहे हैं। ऐसे में निगम की इस लापरवाही ने लोगों के अरमानों पर पानी फेरकर रख दिया है।


By - sagartvnews
03-Jan-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.