सागर विधानसभा में विधायक शैलेन्द्र जैन ने तैयार की भीतरघात करने वाले नेताओ की एक ब्लैक लिस्ट

 

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में एक तरह बागी खुलकर पार्टियों के समीकरण बिगाड़ रहे है लेकिन दूसरी तरफ दोनों ही पार्टियों को घर के भेदियों से ज्यादा खातर दिखाई दे रहा है। और ये खतरा हर बार कांग्रेस में देखा जाता था लेकिन इस बार बीजेपी में इस से जूझती दिख रही है।

 

 

सूत्रों की माने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की लहर या सत्ता परिवर्तन की आशंका के चलते कई बीजेपी के नेता अभी से कोंग्रेसियो को सेट करने में जुट गए है। कई बीजेपी नेता घर के भेदी बन गए है और यहाँ की बाते वहां कर रहे है।

 

 

 

सागर जिले में बीजेपी को बिभीषणो से ज्यादा खतरा नजर आ रहा है। बीना देवरी बंडा और सागर में बीजेपी के भीतरघाती नुकसान पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। लेकिन राजनीति के माझे हुए खिलाडी सागर विधानसभा से विधायक शैलेन्द्र जैन ने इसका तोड़ निकाल लिया है।

 

 

दरसअल क्योकि चुनावी में मैंदान में एक ही परिवार से प्रत्याशी है और दोनों से संबंध बने रहे इसलिए बीजेपी नेता कांग्रेस में भी अपनी सेटिंग बनाये हुए ताकि अगर एमपी में कांग्रेस की सरकार बन भी जाये तो उनके काम भी बने रहे।

 

 

 

लेकिन विधायक शैलेन्द्र जैन ने इसको गंभीरता से लेते हुए अपने गुप्तचरों की टुकड़ी छोड़ रखी है और बीजेपी के उन नेताओ की एक ब्लैक लिस्ट तैयार की जा रही है जो भीतर घात कर रहे है और भीतरघात करने की फ़िराक में है।

 

 

 

इसे साथ ही बीजेपी संगठन ने भी भीतरघातियों पर शिवकंजा कसने के लिए रणनीति बना ली है इसके बाद भी अगर कोई नेता पार्टी को नुकसान पहुँचता है तो चुनाव के बाद उससे अच्छे से निपटा जायेगा।


By - sagar tv news
02-Nov-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.