सागर में कलेक्टर, एसपी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

 

मध्य प्रदेश के सागर जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के साथ स्ट्रांग रूम मतगणना स्थल एवं सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने आज विधानसभा निर्वाचन  के परिप्रेक्ष्य में शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सागर में बनाए गए स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, मतदान सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का साथ प्रतिशत पालन करते हुए कार्य किया जावे और 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे एवं पुलिस बल के साथ निगरानी की जाए।

 

कलेक्टर ने कहा कि जिले की 8 विधानसभा क्षेत्र की सामग्री वितरण शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर से की जाना है। सामग्री जमा भी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में ही होगी। उन्होंने निर्देशित किया कि स्ट्रांग रूम परिसर के चारों तरफ दो-दो विधानसभा क्षेत्रवार सामग्री वितरण एवं जमा करने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे एवं बड़े-बड़े साइनेज बोर्ड लगाए, जिससे कि मतदान दल को आने-जानेएवं सामग्री प्राप्त एवं जमा करने में असुविधा का सामना न करना पड़े ।

 

       उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सामग्री वितरण एवं जमा स्थल के समीप अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रवार बसोंएवं अन्य वाहनों की पार्किंग सुनिश्चित की जाये। साथ में पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरे एवं पुलिस बल तैनाम रहे, जिससे कि मतदान दल अधिकारी कर्मचारी के वाहन सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि पार्किग स्थल पर शौचालय पेयजल की व्यवस्था भी रखी जावे। उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त विधानसभा क्षेत्र की सामग्री वितरण एवं जमा स्थल पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित रखें। साथ में जब सामग्री जमा होती है। उस समय रात में मतदान दलों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की जावे। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गये। उन्होंने कहा कि संपूर्ण परिसर की निगरानी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की जाएगी एवं सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है।


By - sagar tv news
01-Nov-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.