सागर-करवा चौथ पर महिलाओं में गजब उत्साह 12 रात बजे दुकान के बाहर लगवा रही मेहंदी

 

करवा चौथ को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह दिख रहा है इस त्यौहार को लेकर महिलाओं का उत्साह रात 12:00 तक भी दिखा ,इतनी रात में लोग दुकानों के बाहर बैठे मेहंदी कलाकारों से मेहंदिया लग रहे लगवा रही हैं जी हां यह दृश्य मध्यप्रदेश के जिले के सागर सिविल लाइन का है राजस्थान से आए हुए मेहंदी कलाकारों ने सागर शहर की सुहागन महिलाओं को मेहंदी लगाकर अपनी कलाकृति दिखाई सागर शहर की महिला ने मेहंदी लगाकर काफी उत्साहित देखें यहां तक की पहली बार करवा चौथ का व्रत रखने वाली युवती ने बताया कि मेहंदी लगाने के लिए मैं जहां बुकिंग की थी उन्होंने और टाइम पर बुकिंग कैंसिल कर दी यह तो भला हो यहां से मैं गुजर रही थी तो देखा तो मैं मेहंदी लगवाई मैं काफी उत्साहित हूं यह पहली बार मेरा करवा चौथ का व्रत रहेगा पूरी तरह से तैयार हूं इस व्रत के लिए

 

 पति-पत्नी के अखंड प्रेम, सम्मान व त्याग की चेतना का प्रतीक पर्व करवाचौथ की तैयारियां परवान पर हैं। पति के लंबी आयु के लिए अन्न-जल त्याग कर सुहागिनें व्रत रखेंगी। शाम को पूजन आदि की पूर्णता के बाद रात को चांद का दर्शन व अर्ध्य देकर अपने पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रती उपवास तोड़ेंगी।

 

पंडित केशव महाराज ने बताया कि करवाचौथ पूजा का शुभ मुहुर्त शाम पांच बजकर 36 मिनट से शाम छह बजकर 54 मिनट तक है। उन्होंने बताया कि करवा चौथ पूजा सामग्री में देसी घी, इत्र, नारियल, जनेऊ जोड़ा, अबीर, गुलाल, शहद, दक्षिणा, कच्चा दूध, छलनी, कपूर, गेहूं, रूई की बाती, करवा माता की तस्वीर, दीपक, अगरबत्ती, लकड़ी का आसन, हलुआ, आठ पूरियों की अठावरी आदि होना चाहिए।

 

सर्वार्थ सिद्धि योग एक नवंबर को सुबह छह बजकर 33 मिनट पर शुरू होकर अगले दिन दो नवंबर को सुबह चार बजकर 36 मिनट तक रहेगा। वहीं परिघ योग सुबह से लेकर दोपहर दो बजकर सात मिनट तक है, फिर शिव योग शुरू होगा और पूरी रात तक रहेगा। उन्होंने बताया कि करवा चौथ के दिन मृगशिरा नक्षत्र व्रत रखना शुभ होगा


By - sagar tv news
01-Nov-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.