सागर-धनौरा भूमि मामले में FIR के बाद पटवारी संघ हुआ लामबंद !

 

सागर जिले के राहतगढ़ थाने में धनोरा के पूर्व सरपंच राजकुमार सिंह सचिव कमलेश साहू और पटवारी अमन विश्वकर्मा पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, आरोप है की शासकीय स्वामित्व की भूमि पर हेरा फेरी कर कुछ लोगों को लाभ पहुंचाया गया है,

 

 

पटवारी पर मामला दर्ज होने के बाद सागर पटवारी संघ प्रशासन के खिलाफ लाम बंद होने की तैयारी कर रहा है, इसको लेकर उन्होंने लिखित शिकायत भी की है, पटवारी का कहना है की भूमि स्वामित्व को लेकर उन्हें जो सर्वे करने के नियम कायदे बताए गए थे उन्हीं के दायरे में रहकर यह कार्य किया गया है

 

 

 

इसलिए पटवारी पर दर्ज की गई है एफआईआर खारिज होनी चाहिए, पटवारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कराई गई, भूमि स्वामित्व के सर्वे में सभी जगह छोटी मोटी गलतियां हुई है इसलिए या तो जिले के सभी 573 पटवारी पर मामला दर्ज किया जाए नहीं तो पटवारी पर एफआईआर हुई है उसको खारिज किया जाए,

 

 

बता दें कि राहतगढ़ ब्लॉक के मैंनवारा हल्का की धनोरा ग्राम पंचायत में 6.25 एकड़ शासकीय भूमि में से 2 एकड़ भूमि को लेकर गड़बड़ी करने के आरोप है.


By - sagar tv news
19-Oct-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.