MP | कांग्रेस की पहली सूची के बाद उठे बगावत से सुर. इन सीटों पर कांग्रेस बदलेगा प्रत्याशियों का नाम ?

 

MP | कांग्रेस की पहली सूची के बाद उठे बगावत से सुर. इन सीटों पर कांग्रेस बदलेगा प्रत्याशियों का नाम ?

मध्यप्रदेश में इन सीटों पर
कांग्रेस बदलेगा प्रत्याशियों का नाम ?


मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए काफी मंथन के बाद कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी की थी. लेकिन सूची जारी होने के साथ ही कई जहा विरोध के सुर उठने लगे है, और करीब 50 के आस पास नेता पार्टी को अलविदा कह चुके हैं. टिकट वितरण की नाराजगी के चलते ही स्थानीय नेताओं और प्रत्याशियों के बीच भी आपसी सामंजस्य दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है. अब ऐसे में राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चांए हैं कि आने वाले दिनों में कांग्रेस कई सीटों पर प्रत्याशियों का बदलाव कर सकती है.

दरअसल, मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने जो उम्मीदवारों सूची जारी की है. इस सूची को लेकर चर्चा है कि कई सीटों पर सर्वे की जहाँ सिफारिश से टिकट दिया गया है। जिसमें इंदौर-4, सागर जिले की नरयावली जैसी सीटे है जहाँ आरोप है की इंदौर क्रमांक चार में सज्जन सिंह वर्मा के कारण तो सागर जिले की नरयावली में दिग्विजय सिंह के कारण दावेदारों को मौका नहीं मिला। ऐसे ही 6 विधानसभा चुनाव पिछोर से ही जीतते आ रहे हैं केपी सिंह की सीट को बदल कर शिवपुरी से उन्हें टिकट दिया गया। जिस पर खुद पीसीसी चीफ कमलनाथ आश्चर्यचकित हैं, उनका कहना है कि मुझे खुद समझ नहीं आ रहा के केपी सिंह की सीट को क्यो बदला गया है. कमलनाथ के बयान के बाद साफ है कि आने वाले दिनों में कई सीटों पर बदलाव हो सकता है.
वही कांग्रेस में जिन सीटों पर प्रत्याशी के नामों के बदलाव की चर्चा है, उनमें पिछोर, शिवपुरी, विजावर, इसके अलावा टीकमगढ़ जिले की भी 2 सीटें ऐसी हैं जहां भी प्रत्याशी बदला जा सकता है. इसके अलावा विंध्य क्षेत्र में कांग्रेस मंथन कर रही है कि क्य बदलाव किए जा सकते हैं.

अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में क्या कांग्रेस बगावत को रोकने के लिए प्रत्याशियों के नामों में बदलाव करती है, फिर नहीं अगर नामों मे बदलाव नहीं होता है तो क्या कांग्रेस ये बागी आने वाले दिनों में कांग्रेस लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं.


By - sagartvnews
19-Oct-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.