सागर-सेल्स टैक्स की टीम ने 5 फर्मों से टैक्स चोरी और जुर्माने के ढाई करोड़ रुपये किये जमा

 

सागर-सेल्स टैक्स विभाग की टीम ने
5 फर्मों से लाखों फर्मों की जांच की

सागर-सेल्स टैक्स की टीम ने 5 फर्मों से टैक्स चोरी और जुर्माने के ढाई करोड़ रुपये किये जमा

सेल्स टैक्स चोरी के मामले में सतना से सेल्स टैक्स विभाग की टीम ने सागर आकर 12 फर्मों पर दबिष दी। इनमें से 5 फर्मों की जांच पूरी हो चुकी है और अधिकारियों ने टैक्स चोरी और जुर्माने के ढाई करोड़ रुपये जमा करा लिये हैं। पिछले तीन दिनों से चल रही जांच अभी भी पूरी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि 5 फर्मों पर जांच पूरी होते ही टीम ने तहसील स्थित कटारिया परिवार की सात फर्मों पर जांच शुरू कर दी। कटारिया परिवार एक फर्म के जरिए इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक सामान का ऑनलाइन कारोबार करता है।

 

यहां टीम को बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का शक है। इस मामले में डिप्टी कमिश्नर उमेश त्रिपाठी ने बताया कि जिन पांच फर्मों पर जांच शुरू की गई, उनमें से चार फर्मों की जांच रात और एक फर्म आकाश मार्केटिंग की जांच दोपहर तक जारी रही। इन पांचों फर्मों से टैक्स चोरी और जुर्माने के ढाई करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं। वही, तिली में एक ही घर में चलने वाली 4 फर्मों में प्रदीप एसोसिएट्स से सबसे ज्यादा 92 लाख, रजनी इम्पैक्स से 45 लाख, नितेश ट्रेडर्स से 37 लाख रुपये की कमाई होती है। यहां भी टैक्स चोरी पकडी गई।

 

साथ ही बताया कि तिली स्थित चार फर्मों के मालिक प्रदीप चंदवानी और उनके परिवार के सदस्य और कटरा स्थित आकाश मार्केटिंग के मालिक आकाश फब्यानी ने टैक्स चोरी स्वीकार की है। इन फर्मों से कुछ दस्तावेज और बिल भी बरामद हुए हैं. जिन्हें जब्त कर लिया गया। इनका मिलान किया जा रहा है। इनकी जांच के बाद अगर अनियमितताएं पाई गईं तो टैक्स चोरी और जुर्माने की रकम और बढ़ सकती है

 

 


By - sagartvnews
14-Oct-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.