सागर-भाजपा विधायक को सताया टिकट कटने का डर, मंच से बोले...

 

सागर में भाजपा विधायकों को
सताने लगा टिकट कटने का डर !

सागर-भाजपा विधायक को सताया टिकट कटने का डर, मंच से बोले...


इस बार मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की कमान बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व के पास है। हाईकमान सभी बड़े फैसले ले रही हो फिर चाहे किस सीट से कौन लड़ेगा और किसको टिकट दिया जायेगा और किसका कटा जायेगा। ऐसे में बीजेपी अपने प्रत्याशियों के चयन में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं करना चाहती। बीजेपी हाई कमान एक एक सीट पर मंथन कर रही है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के द्वारा जारी की गई तीन सूचियो ने सिटिंग विधायकों की टेंशन बढ़ा दी है, उन्हें टिकिट कटने की चिन्ताय सताने लगी है, यही वजह है कि अब दिल इन विधायकों का डर जनता के सामने भी आने लगे है.

सागर जिले के बीना विधानसभा से भाजपा विधायक महेश राय ने हसी हसीं में एक बयान दिया जिसमे उन्होंने अपने भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की उन्होंने कम शब्दों में मंच से कहा की चिंता तो हम लोगो को सताए जा रही है की हम लोगो का भविष्य क्या होगा। बड़े बड़े नेताओ के टिकट यहाँ वहां हो रहे है। जिनको उम्मीद थी उन सीटों पर वरिष्ठ नेतृत्व आ चूका है। ये पार्टी का फैसला इस विषय में हम कुछ बात नहीं कर सकते है सभी नेता अपने-अपने टिकटों के लिए लगे हैं


बता दें कि भाजपा विधायक महेश राय सागर जिले की आरक्षित सीट बीना से विधायक हैं। इस बार बीना विधानसभा को लेकर बीजेपी चिंता में है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है यहाँ बीजेपी की स्तिथि पहले के मुकाबले कमजोर हुई है जिसके चलते हो सकता है बीजेपी हाई कमान टिकट बदलेगी। यहाँ बीजेपी में कई दावेदार है लेकिन जिस तरह से भाजपा ने तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित सात सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा है वही ऐसे कयास लगाए जा रहे है की बीजेपी केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक को इस बार बीना सीट चुनावी मैदान में उतार सकती है क्योकि वीरेंदर खटीक का बीना में एक अलग प्रभाव माना जाता है । विधायक महेश राय ने ये बयान बीना में रानी अवंतीबाई लोधी के प्रतिमा अनावरण के दौरान दिया


By - sagartvnews
08-Oct-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.