सागर- पूर्व महिला पार्षद के बेटे से ATM बदलकर ठगी, खाते से निकाल लिए 41 हजार रूपये

 

एटीएम से धोखाधड़ी करने के मामले आए दिन सामने आ रहे है। ऐसा ही एक और मामला सागर जिले के खुरई से सामने आया है। बताया जा रहा है कि खुरई के अंबेडकर वार्ड की पूर्व महिला पार्षद मालती बाई के नाबालिग लड़के के साथ ठगी कर ली गई। बताया जा रहा है कि पीडित छात्र लकी राय को स्कूल की 5 हजार रुपए फीस भरना थी, उसने अपनी मां से रुपए मांगे तो मां ने एटीएम कार्ड देकर कहा कि रुपए निकाल लाओं।

 

 

इसके बाद गढ़ौला नाका चौराहे पर लगे एसबीआई के एटीएम से रुपए निकालने के लिए गया। उसने एटीएम से रुपए निकालने के लिए एटीएम लगाया तो रुपए नहीं निकले। इसके बाद एटीएम में पहले से खड़े एक युवक ने बोला कि कार्ड हमें दो, हम चेक करते हैं।

 

 

उसने अपना एटीएम कार्ड उसे दे दिया,तो उसने उसका कार्ड बदल दिया। इसके बाद लकी ने फिर से कार्ड एटीएम में लगाया तो उसने उसका पासवर्ड देख लिया और रुपए नहीं निकलने पर लकी घर आ गया। एटीएम कार्ड बदलकर उस युवक ने खुरई के यूनियन बैंक से 25 हजार रुपए और इसके बाद 15 हजार 999 रुपए पीओएस मशीन के माध्यम से निकाल लिए।

 

 

इस तरह उसने कुल 41 हजार रुपए निकाले। एटीएम से जिस युवक ने रुपए निकाले है वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जबकि एटीएम कार्ड बदलने वाला युवक का अभी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इसके बाद पीड़ित छात्र लकी ने अपने परिवार के साथ खुरई शहरी थाना पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


By - sagar tv news
29-Sep-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.