सागर- रोजगार की दिशा में मंत्री भूपेंद्र सिंह का बड़ा कदम, फिर दी करोड़ों की सौगात

 

नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सागर जिले के खुरई के निर्तला में रीठौर रोड पर दस एकड़ भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र की अधोसंरचना विकास कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बीना रिफाइनरी के पेट्रोकेमिकल्स कांप्लेक्स में विस्तार को देखते हुए खुरई में औद्योगिक क्षेत्रों के त्वरित विकास की आवश्यकता है।

 

 

जिसे देखते हुए 8.81 करोड़ की लागत से इसका भूमिपूजन किया है। स्वीकृत राशि में से 5 करोड़ की पहली किश्त आवंटित भी हो चुकी है। मंत्री सिंह ने बताया कि इस नये औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था विकसित करके 35 उद्योग इकाइयों के लिए 5,200 वर्गफुट के प्लाट रियायती दरों पर आवंटित किए जाएंगे।

 

 

इन इकाइयों में 3500 रोजगार सृजित होंगे। युवाओं को रोजगार के अलावा लोन लेकर खुद की औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए रियायती दरों पर प्लाट दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां स्थापित होने वाले उद्योगों को विभागीय एमएसएमई प्रोत्साहन योजना 2021 के तहत 40 से 48 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी। 50 हजार करोड़ के निवेश से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रिफायनरी के साथ खुरई क्षेत्र के भी औद्योगिक विकास का रास्ता प्रशस्त कर दिया है।

 

 

अब 50 से 100 एकड़ भूमि आवंटित करके बड़े औद्योगिक कांप्लेक्स की स्थापना भी खुरई में होगी। मंत्री ने कहा कि खुरई में उद्योगों के लिए आवश्यक रोड कनेक्टिविटी, बीना जंक्शन और तीसरी लाइन के साथ गुड्स ट्रेक के साथ रेल कनेक्टिविटी, बीना नदी और केन बेतवा परियोजनाओं का भरपूर बिजली आपूर्ति, पानी, होटलों की व्यवस्था आदि सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। उद्योगपतियों के लिए एयर कनेक्टिविटी भी आवश्यक है जिसके लिए वे खुरई में ही हवाई पट्टी की जगह देख कर इसकी भी सुविधा उपलब्ध कराएंगे।


By - sagar tv news
24-Sep-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.