चुनाव से पहले BJP को एक और बड़ा झटका, महिला पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी, कहां जाएंगी, जानें ?

 

चुनाव से पहले BJP को एक और झटका
महिला पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी

चुनाव से पहले BJP को एक और बड़ा झटका, महिला पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी, कहां जाएंगी, जानें ?


मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी को एक के एक झटके लग रहे है। अब बीजेपी की पूर्व विधायक ममता मीना ने पार्टी से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही वे आम आदमी पार्टी का दामन थामने की तैयारी कर रही हैं.

ममता मीना ने बीजेपी के खिलाफ बगावती तेवर अपनाते हुए जनादेश यात्रा भी शुरू कर दी है. यात्रा की पंचलाइन है आपकी ममता आपके द्वार, ममता मीना यात्रा में वे चाचौडा विधानसभा की हर घर की चौखट पर दस्तक देंगी. जनता से अपील करेंगी की उन्हें आशीर्वाद दे. ममता मीना गुना की चाचौड़ा विधानसभा से टिकट मांग रही थी।

 

उनके पति रिटायर्ड IPS अधिकारी रघुवीर सिंह मीना भी जिला पंचायत सदस्य हैं. पत्नी का साथ देते हुए रघुवीर सिंह मीना जनता को एकजुट कर रहे हैं. बीजेपी की अंदरूनी कलह का सीधा फायदा कांग्रेस को होता दिखाई दे रहा है. वर्तमान में लक्ष्मण सिंह कांग्रेस से विधायक हैं. ममता मीना AAP से चुनाव लड़ेंगी तो चाचौड़ा में त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिलेगा. ममता मीना और प्रियंका मीना के टकराव में कांग्रेस को लाभ मिलना तय है,

 

यदि कांग्रेस लक्ष्मण सिंह को टिकिट देती है तो उनकी राह आसान हो जाएगी. चाचौड़ा में 65 हजार से ज्यादा मीना वोटर हैं जिनका विभाजन कांग्रेस के लिए लाभदायक सिद्ध होगा.


बीजेपी से लगातार बगावत की खबरें सामने आ रही हैं. बीजेपी लाख दावे कर रही है कि उनकी पार्टी में सब कुछ ठीक है, लेकिन उसी किसी अन्य नेता की बगावत की खबरें सामने आ जाती है.

 


By - sagartvnews
19-Sep-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.