सागर कार से मिले 1.40करोड़,जांच करने पहुंची जबलपुर आयकर टीम,कांग्रेस नेता से जुड़ सकते हैं तार

 

विधानसभा चुनाव से पहले सागर पुलिस ने एक लक्ज़री कार से 1.40 करोड़ रुपए जप्त किये है। शहर के खेल परिसर के पास कार से जब्त रुपए की जांच के लिए जबलपुर से आयकर विभाग की एक टीम साेमवार काे सागर पहुंची।

 

 

कैंट थाना पुलिस के साथ आयकर की टीम कार मालिक से रुपयाें के साेर्स के बारे में पूछताछ कर रही है। वही जानकारी के मुताबिक इतनी नकदी कहां ले जा रहे थे। इस बारे में गाड़ी मालिक और कार में पाए गए लाेग कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं। उधर इस मामले में जीएसटी विभाग भी अलग से पूछताछ करेगी।

 


आपको बता दे की शनिवार की रात काॅबिंग गश्त के दाैरान यातायात डीएसपी मयंक सिंह चौहान शराब तस्करी के शक में खेल परिसर के पास खड़ी इस कार की तलाशी लेने पहुंचे ताे कार सवार लाेग भागने लगे। संदेह पर पुलिस ने तलाशी ली ताे बाेरी में 500-500 नाेट की गड्डियां पकड़ी गई थीं। गिनती में ये 1 कराेड़ 40 लाख रुपए निकले। 

 

 

जाँच में मालूम चला भोपाल के होशंगाबाद रोड निवासी मोहन सिंह पिता भैयालाल सिंह बुंदेला के नाम पर रजिस्टर्ड कार क्रमांक एमपी 04 सीएस 5226 है। कार में ध्रुवप्रताप सिंह और रोशन नामक युवक मिले थे। पुलिस व आयकर विभाग नकदी के संबंध में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता व बीड़ी व्यवसायी से पूछताछ कर सकते हैं।


By - sagar tv news
19-Sep-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.