सागर-आँखों में पटवारी का सपना संजोए हज़ारों अभ्यर्थी, कर रहे पटवारी बनने का इंतजार

 

सागर-आँखों में पटवारी का सपना संजोए हज़ारों अभ्यर्थी, कर रहे पटवारी बनने का इंतजार

सागर-चयनित पटवारी अधर में
आखिर कब तक होगी नियुक्ति ?


प्रदेष सहित सागर जिले में ऐसे हजारो अभ्यर्थी है, जो अपनी आंखों में पटवारी बनने का सपना संजाए हुए है, लेकिन इनके सपने साकार नहीं हो पा रहे है, वजह यह है कि षासन के इनकी नियुक्ति का मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया है। इस बात के चलते अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर दीपक आर्य को ज्ञापन सौपा। जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति किये जाने की मांग की गई। इस ज्ञापन में बताया कि समूह 2 उप समूह 4 और पटवारी भर्ती संयुक्त परीक्षा 2022 में लगभग 8600 अभ्यर्थी चयनित हुए थे।

 

लेकिन जांच आयोग की रिपोर्ट आने के बाद भी नियुक्तियां नहीं हो सकी। जबकि सरकारी नौकरी पाने के लिये इन अभ्यर्थियों ने कडी मेहनत की थी। साथ ही बताया कि जाँच आयोग द्वारा अभी तक 15 जिलों की शिकायतें आमंत्रित की गई हैं। 37 जिलों का संभावित प्रतिनिधित्व बाकी होने से देरी हो रही है। अभ्यर्थियों ने कहा कि जांच के समानांतर नियुक्ति प्रक्रिया चलाई जाए जैसा कि उत्तर प्रदेश पुलिस उपनिरीक्षक परीक्षा 2021 और अन्य कई परीक्षाओं में हो चुका है। दस्तावेज सत्यापन के दौरान सभी चयनित अभ्यार्थियों से शपथ पत्र ले लिया जाए, कि यदि जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए जाये तो उन पर कार्रवाई की जाए। नियम पुस्तिका के अनुसार प्राविण्य सूची जारी करने के बाद 90 दिनों के अंदर नियुक्ति देने के आदेश पर अमल किया जाए। 15 सितंबर तक सभी अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन करवाया जाए और उनको नियुक्ति दी जाए। साथ ही चेताया कि यदि जल्द नियुक्ति नहीं की गई तो भोपाल में बेमियादी आंदोलन किया जाएगा।


By - sagartvnews
25-Aug-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.