सागर/सुरखी-कांग्रेस में आए नीरज शर्मा की बढ़ी मुश्किलें, थाने में मामला दर्ज, जल्द हो सकते गिरफ्तार !

 

सागर जिले की सुरखी विधानसभा के नेता नीरज शर्मा की मुश्किलें बढ़ गई है, उन पर राहतगढ़ थाने में शासकीय कार्य में बाधा डालने के लिए धारा 353 और 186 के तहत मामला दर्ज किया गया है. FIR दर्ज होने के बाद उन पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक गई है .

 

भाजपा से कांग्रेस नेता हुए नीरज शर्मा पर आरटीओ अधिकारी और उनके स्टॉफ को भीड़ के साथ घेरकर डरने की और उनके बीच से करवाई बाली बसों को ले जाने के आरोप लगे हैं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील शुक्ला ने राहतगढ़ थाने में लिखित आवेदन दिया जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि जब वह बुधवार की सुबह राहतगढ़ विदिशा तिराहे पर सागर से भोपाल रोड पर अवैध संचालित वाहनों की चेकिंग की कार्यवाही कर रहे थे

 

इसी दौरान बेगमगंज की तरफ से एक बस क्षमता से अधिक सवारी लेकर परिवहन कर रही थी जिसे ड्राइवर के गवाह से जप्त कर राहतगढ़ थाने में सुरक्षा के लिए रख रहे थे इसी दौरान राहतगढ़ थाने में गाड़ी में बैठकर नीरज शर्मा अपने कुछ लोगों के साथ आए और मुझसे सवाल जवाब करने लगे फिर उन्होंने मेरी गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया और कहने लगे आप हमारे बस को छोड़ो नहीं तो कोई भी घटना हो सकती है

 

 

भीड़ के भय से नियमअनुसार बस का चालान किया फिर वे सभी बस को साथ लेकर चले गए नीरज शर्मा ने कहा कि कोई वाहन की चालानी कार्यवाही नहीं होगी फिर बिना चेकिंग किया मैं अपनी कार्यालय आ गया
नीरज शर्मा और उनके साथियों ने भय उत्पन्न कर शासकीय कार्य करने से रोका है इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए


By - SAGAR TV NEWS
24-Aug-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.