CM शिवराज ने किया ऐलान,अमरकंटक में बनेगा मां नर्मदा कॉरिडोर

 

अनूपपुर जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया और प्रदेश की उन्नति समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्होंने मां नर्मदा कॉरिडोर बनाने की घोषणा की। सीएम शिवराज ने कहा कि मां नर्मदा कि लाखों लोग परिक्रमा करते हैं, इसलिए मां नर्मदा की पवित्र धरा पर कॉरिडोर बनाया जाएगा.

 

 

मां नर्मदा महालोक बनेगा, तो लाखों लोग अमरकंटक आएंगे. अमरकंटक में जगह सीमित है. यहां अमरकंटक को नया सैटेलाइट शहर बनाया जाएगा. यह सैटेलाइट शहर नीचे बनेगा, जहां होटल, खाने-पीने जैसी सभी तरह की दुकानें रहेंगी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने बुधवार को रोड़ शो किया था.

 

 

मुख्यमंत्री ने विकास पर्व के अंतर्गत अनूपपुर में 5600 करोड़ रुपए लागत की 660 मेगावाट क्षमता के विद्युत गृह की नवीन सुपर क्रिटिकल इकाई का शिलान्यास किया। साथ ही अनूपपुर में 6 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से जैतहरी के पास सोन नदी पर निर्मित चोलना स्टोरेज वियर का लोकार्पण किया.

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अधोसंरचनात्मक विकास से लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिला है। वही, मुख्यमंत्री ने पुलिस ग्राउंड स्थित जनसभा को संबोधित किया और कहा कि मध्य प्रदेश में जो दुराचार करेगा, उसे फांसी की सजा दी जाएगी। बुलडोजर तो मैं ब्याज में चला देता हूं। इस मौके पर ब्राह्मण समाज ने भगवान परशुराम का चित्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया।


By - sagar tv news
10-Aug-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.