बाढ़ में धराशाई हुआ मंदिर, लेकिन हनुमान जी प्रतिमा को डिगा भी न सखी भक्तों का लगा तांता !

 

कलयुग में हनुमान जी का चमत्कार !

बाढ़ में धराशाई हुआ मंदिर, लेकिन हनुमान जी प्रतिमा को डिगा भी न सखी भक्तों का लगा तांता !


दमोह जिले में बारिश का कहर लगातार जारी है और जिले के सभी नदी-नाले उफान पर हैं। इस भयावह हालात के बीच शनिवार को एक अजीबो-गरीब वाकया देखने मिला है। जब दमोह में गुरैया नदी में आई बाड़ में पानी उफान मार रहा था जिसमें हनुमानजी का मंदिर पूरा धराशाई हो गया, लेकिन हनुमानजी की प्रतिमा अपनी जगह से हिली भी नहीं।

 

लोग इसे चमत्कार कह रहे हैं और शनिवार का दिन होने से इसे हनुमानजी की महिमा भी बता रहे है। इस नजारे का वीडियो भी सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें जबेरा ब्लाक के रोहणी गांव में बारिश से हालात काफी खराब हैं। यहां से निकलने वाली गुरैया नदी उफान पर चल रही है। नदी के तट पर भगवान हनुमान का मंदिर है।

 

नदी में पानी का वेग इतना अधिक था कि उसने पूरा मंदिर तहस-नहस कर दिया, लेकिन बजरंगबली की मूर्ति को हिला भी नहीं सका और बजरंगबली पानी की धार के बीच खड़े रहे। इस घटना को लोग किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे और उनका कहना है की जब बजरंगबली उनकी रक्षा के लिए खड़े हैं तो अब किस बात की चिंता। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते गुरैया नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है और नदी में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। इसके पानी से रोहनी गांव जलमग्न हो गया है।


By - sagartvnews
05-Aug-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.