सागर में 12 अगस्त को मोदी की सभा को लेकर मंत्री गोविंद सिंह ने समरसता यात्रा को दिखाई हरी झंडी

 

संत रविदास महाराज की समरसता रथ यात्राएं सागर जिले के सुरखी विधानसभा के 5 मंडलों से निकाली जा रही है। जिनको राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये सभी समरसता रथ यात्राएं सुरखी विधानसभा के अलग-अलग ग्रामों में पहुंचेगीं, जहां से ग्रामीणों द्वारा एक-एक मुट्ठी मिट्टी का एकत्रित की जाएगी।

 

 

 

इस मिट्टी को मकरोनिया के बड़तूमा में बनने वाले संत रविदास महाराज के मंदिर के लिए दी जाएगी। 11 एकड की जमीन पर बनने वाले इस मंदिर को सौ करोड की लागत से बनाया जा रहा है। जिसका भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को करेंगे। इस मौके पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि संत रविदास महाराज हम सभी के प्रेरणा स्रोत है।

 

 

 

उन्होंने अपनी भक्ति और दोहों के माध्यम से समाज को समरसता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा में जो समरसता यात्राएं निकाली जा रही है, उसमें किसी भी प्रकार का दान देने की आवश्यकता नहीं है।

 

 

 

संत रविदास जी महाराज के भव्य मंदिर का निर्माण भाजपा की सरकार द्वारा कराया जा रहा है। यह प्रदेश का ही नहीं, बल्कि देश और विश्व का सबसे बड़ा मंदिर होगा।

 

 

 

 

कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, अरविंद राजपूत, आकाश राजपूत, नरेन्द्र अहिरवार, ललित अहिरवार, कुंजीलाल अहिरवार आदि मौजूद थे।

 

 

 


By - SAGAR TV NEWS
02-Aug-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.