सागर-डिलीवरी के लिए नर्स द्वारा रूपए मांगने का वीडियो वायरल,BMO ने नर्स को जारी किया नोटिस

 

सागर जिले के गढ़ाकोटा में स्वास्थ्य सेवाएं इस कदर लचर है कि यदि किसी प्रसूता को प्रसव कराना हो तो उसे सिविल अस्पताल की नर्सों को अच्छी खासी रकम देकर खुष करना पडता है। इसके बाद ही उसका प्रसव हो पाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसका वीडियो भी सोषल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

 

 

 

बताया जा रहा है कि ग्राम बरपानी और ग्राम कुडई की दो महिलाएं अपनी डिलीवरी कराने के लिए सिविल अस्पताल में आई थी, जहां नर्स रचना लोधी ने एक महिला से एक हजार तो दूसरी महिला से आठ सौ रुपए लेने के लिए दबाव डाला।

 

 

 

 

लेकिन एक महिला के पास मांगें गए रूपए नहीं थे, तब नर्स ने उससे कहा कि पूरे रूप्ए लेकर आओ तभी होगी डिलेवरी, यह सुनकर वह कही और से रूपए मांग कर लाई। जबकि दूसरी महिला पहले ही नर्स को रुपए दे चुकी थी।

 

 

 

 

बताया जा रहा है कि जब इस भर्राषाही का वीडियो वायरल हुआ तब ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सुयश सिंघई हरकत में आए और नर्स रचना लोधी को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब पेष करने को कहा। बता दें कि इस सिविल अस्पताल में लंबे समय से डिलीवरी कराने आने वाली महिलाओं से नर्स बिना पैसे लिए डिलेवरी नहीं करती।

 

 

 

 

 

यहां तक कि जो महिला रूपए नहीं देती उसके लिए डिस्चार्ज की फाइल नहीं दी जाती। जिससे वे परेषान हो जाती है।

 

 

 

 


By - Ravi Soni Sagar TV News from Gadhakota.
01-Aug-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.