सागर-नौरादेही बन सकता है MP का सातवां टाइगर रिजर्व, बाघों की गणना भी जारी होगी

 

नौरादेही बन सकता है
MP का सातवां टाइगर रिजर्व

सागर-नौरादेही बन सकता है MP का सातवां टाइगर रिजर्व, बाघों की गणना भी जारी होगी

मध्य प्रदेश एक बार फिर टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त करेगा, 29 जुलाई को इंटरनेशनल टाइगर डे के मौके पर नेशनल टाइगर कंजरवेशन अथॉरिटी टाइगर रिजर्व में कहां-कितने बाघ मौजूद हैं, इसकी घोषणा करेगा। इसी दिन मप्र प्रदेश के सागर-दमोह-नरसिंहपुर जिले तक फैले नौरादेही अभयारण्य को नया टाइगर रिजर्व बनाने की घोषणा भी कर सकता है। करीब एक साल पहले वन मंडल कार्यालय, मप्र शासन, वन विभाग से इसका प्रस्ताव दिल्ली जा चुका था। इसकी प्रक्रिया पूरी हो गई है और अब सिर्फ औपचारिक घोषणा होना बाकी हैं।

 


बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर स्थित नौरादेही वन्य प्राणी अभयारण्य के जंगलों में वर्तमान में बाघ परिवार में 15 मौजूद हैं। जबकि एक बाघ किशन एन-2 की बीते महीने टेरेटरी फाइट में मौत हो चुकी है। बता दें कि बाघ विहीन हो चुके नौरादेही में बाघ पुनर्स्थापन प्रोजेक्ट के तहत साल 2018 में कान्हा से टाइगर एन-1 और बांधवगढ़ टाइगररिजर्व से टाइगर एन-2 किशन को लाया गया था। पहले साल में ही इनके लिटर से 3 शावकों का जन्म हुआ था। धीरे-धीरे बढ़कर इनकी संख्या 15 हो गई है।


By - sagar tv news
28-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.