12 अगस्त को सागर आ रहे प्रधानमंत्री चुनावी सरगर्मी से

 

मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे देखते भारतीय जनता पार्टी एससी वोट बैंक को साधने की तैयारी में जुट गई है। जिसके चलते प्रदेशभर में संत रविदास यात्रा निकाली जाएगी।

 

 

जिसकी शुरुआत 25 जुलाई से नीमच जिले से होगी और यह यात्रा 12 अगस्त को सागर जिले पहंुचेगी और सागर में बनने वाले संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बताया जा रहा है कि रविदास मंदिर निर्माण के लिये यह जन-जागरण यात्रा निकाली जा रही है जिसमें मंदिर निर्माण के लिये जन-सामान्य से एक मुठ्ठी मिट्टी और नदियों का जल एकत्र किया जायेगा।

 

 

साथ ही संत रविदास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित रथ भी चलेगा। रथ में संत रविदास का चित्र, पादुका और कलश भी रहेगा, जिनका जगह-जगह पर पूजन होगा। रथ पर सामाजिक समरसता की सूक्तियों का भी उल्लेख होगा। यह यात्रा प्रदेश के 50 जिलों से निकलेगी। जिन जिलों से यह यात्रा गुजरेगी, उन जिलों के मार्गों में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में गठित आयोजन समिति द्वारा व्यवस्थाएं की जाएंगी।

 

 

वही, इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सागर में भव्य मंदिर बनेगा। बीजेपी ने महापुरुषों, संतो, मार्गदर्शन करने वालों का हमेशा सम्मान किया है। भाजपा सरकार ने भगवान बिरसा मुंडा, वाल्मीकि भगवान, आदि शंकराचार्य और अंबेडकर की जन्म स्थली को तीर्थ स्थल में परिवर्तित करने का काम किया है। सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही है।


By - sagar tv news
22-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.