सागर-सुनार नदी फिर उफान पर, रपटे से 3 फिट ऊपर बह रही...

 

सागर में जोरदार बारिश होने के बाद कई जगहों पर नदी नाले उफान पर आ गए हैं रहली नगर के बीचो-बीच से निकली सुनार नदी भी उफान पर आ गई जो छोटे रपटे के ऊपर से बह रही है. अटल सेतु के पिलर से टकराकर नदी का रौद्र रूप दिखाई दे रहा है.

 

 

शनिवार दोपहर की बात सुनार नदी का जलस्तर बढ़ना शुरू हुआ था शाम होते-होते रखते से करीब 3 फीट ऊपर नदी का बहाव था. मानसून के सीजन में सुनार नदी दूसरी बार उफान पर आई है. रहली में शनिवार को वर्षा मापी केंद्र पर 56 एमएम बारिश दर्ज की गई है, वहीं अब तक इस सीजन में 408 एमएम बारिश रहली में हो चुकी है. मौसम विभाग के द्वारा गरज चमक के साथ अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है.


By - sagar tv news
15-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.