सागर में लंपी वायरस का कहर,स्वास्थ्य विभाग अलर्ट,जानिए लक्षण और बचाव के उपाय || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर में एक बार फिर लंपी वायरस सक्रीय हो गया है जिसकी चपेट में आने से मवेशियों के हाल बेहाल हो रहे हैं, शहर में अब तक 17 से अधिक जानवरो में इसकी पुष्टि भी हो चुकी है, वायरस के कहर को देखते हुए हर वार्ड के लिए डॉक्टर की टीम बनाई गई है जो सूचना मिलते ही पशु एम्बुलेंस के साथ मोके पर पहुँचती है प्राथमिक उपचार के बाद उसे आइसोलेट किया जाता है, साथ ही उस इलाके के एक किलोमीटर की परिधि में टीकाकरण भी किया जा रहा है,
इसके साथ ही हेड क्वार्टर पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है.

 

 

 

 

अगर किसी के पशु में लंपि वायरल के लक्षण नजर आते है तो वह 1962 पर फोन करके जानकारी दे सकते है इसके अलावा जो नंबर जारी किये गए है अपने वार्ड के हिसाब से उन पर भी सूचना दे सकते है,

 

 

 


पशु विभाग के उपसंचालक बी के पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जानवरों में बुखार आना, खाना में कमी आना, खाना चरना, बंद कर देना यह इसके लक्षण हैं. ऐसा होने पर तुरंत ही पशु विभाग को सूचना दें. लापरवाही बरतने पर जानवरों में गांठ में पड़ जाती हैं और फिर यह फूटती है तो उन से खून निकलता है.

 

 

 


अगर समय पर इलाज मिल जाए तो जानवर जल्दी ठीक हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि यह बीमारी पिछले 3 साल से फैल रही है. इस बार कुछ संख्या ज्यादा ही हो गई है.

 

 

 

 

हालांकि इसके लिए लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक सागर जिले में 1 लाख 90 हजार से अधिक जानवरों को टीका लग चुका है.

 

 

 


By - SAGAR TV NEWS
13-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.