सागर-3 पूंछ वाली छिपकली को देख हैरान रह गए वैज्ञानिक ! इसे देखना बेहद शुभ माना जाता | SAGAR TV NEWS

 

छिपकली तो आपने बहुत देखि होगी कभी पूछ वाली तो कभी बिना पूछ वाली लेकिन आज हम आपको तीन पूंछ वाली छिपकली दिखाने जा रहे है जिसे आपने शायद ही देखा हो, यह दुर्लभ छिपकली सागर शहर के बाघराज वार्ड के पंडापूरा में रहने वाले रामचरण पटेल के घर में देखी गई. जिसके बाद तीन पूंछ की छिपकली को देखना शुभ होता है या अशुभ.

 

 

 

यदि यह घर में है, तो कैसे हैं संकेत…छिपकली की आखिर तीन पूछ कैसे हुई इसको लेकर तरह-तरह के दावे किये जा रहे हैं. जिसके बाद हमने डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय की कीट विज्ञानी प्रोफ़ेसर वर्षा शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रही हाउस लिजर्ड किसी भी घरेलू आम छिपकली जैसी है.

 

 

 

इसको हम जूलॉजिकल भाषा में हेमिडैक्टाएलस कहते हैं. छिपकली में एक फिनोमिना प्रोसेस होती है जिसमें अगर इसके शरीर का कोई पार्ट कट जाए तो उसमें वो क्षमता होती है कि धीरे-धीरे कटे हिस्से को फिर से नया बना ले.

 

 

 

 

 

इसको रीजेनरेशन कहते हैं, लेकिन इस केस में इसको ऑटोटोमी कहते हैं.जिसमे एक से ज्यादा दो या तीन पूछ बन गई यह बहुत रेयर केस है हमने भी इसे पहली बार देखा है, उन्होंने कहा कि यह रेयर देखने को मिलता है.

 

 

 

 

 

 

हमने कुछ किताबों में पढ़ा है कि जहां पर तीन पूंछ वाली छिपकली दिखाई देती है, उसे बहुत शुभ माना जाता है,लेकिन घरवालों को डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. इसको एक नेचुरल प्रोसेस के तौर पर देखा जाना चाहिए.

 

 

 

 


By - SAGAR TV NEWS
12-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.