सागर-मर्चुरी प्लेटफार्म पर कीड़े देखकर पिता ने कलेजे के टुकड़े को रखने से किया इनकार

मर्चुरी में बिलबिला रहे थे कीड़े
पिता ने शव रखने से किया इनकार


सागर-मर्चुरी प्लेटफार्म पर कीड़े देखकर पिता ने कलेजे के टुकड़े को रखने से किया इनकार


सागर जिले के बीना अस्पताल की मर्चुरी में इस कदर गंदगी है कि पीएम करने वाले प्लेटफार्म पर कीड़े बिलबिलाते रहते है। जब एक पिता ने वहां की ऐसी हालत देखी तो उसने अपने बेटे की डेड बाडी मर्चुरी में रखने से मना कर दिया। परिजन अस्पताल के एक कमरे में रात भर उसकी डेड बाडी के पास बैठकर रखवाली करते रहे। जब इस मामले की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को लगी तो आनन-फानन में सफाई करवाई गई। इसके बाद कहीं जाकर उस बच्चे का पोस्टमार्टम कराया गया। दरअसल 4 जुलाई को बीना के चंद्रशेखर वार्ड में रहने वाला 13 साल का कृष्ण अहिरवार साइकिल से गिर गया था। उसका इलाज चल रहा था। शनिवार को उसकी तबीयत कुछ ज्यादा बिगड़ गई डॉक्टर ने दवाई दी, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर परिजन उसे सिविल अस्पताल लेकर गए, जहां पर डॉक्टर ने उसे डेड घोषित कर दिया। जब बच्चे की डेड बाडी को मर्चुरी में रखने के लिए पिता वहां पहुंचा तो वहां से बदबू आ रही थी, गंदगी फैली हुई थी। यहां कीड़े बिलबिलाते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद उन्होंने कहा कि ऐसी जगह पर अपने कलेजे के टुकड़े को वहां नहीं रखेगा। गौरतलब है कि मर्चुरी में गंदगी होने और कीड़े होने का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले 13 अप्रैल को एक मामला सामने आया था जिसमें बंद डीप फ्रीजर में दो दिनों तक अज्ञात व्यक्ति का डेड बाडी पडी थी और डेड बाडी को कीड़े खा रहे थे। इस मामले में बीएमओ डॉ संजीव अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से हटाने के साथ ही नोटिस भी जारी किया गया था लेकिन इस घटना के बाद भी अस्पताल प्रबंधन लापरवाही बरत रहा है।


By - sagar tv news
09-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.