मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला सागर अब अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर लामबंद हो गया है

मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला सागर अब अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर लामबंद हो गया है


मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला सागर अब अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर लामबंद हो गया है जिसके प्रथम चरण में 11 जुलाई को महारैली एवं ज्ञापन दिया जाना प्रस्तावित है।

 

 

मोर्चा के जिलाअध्यक्ष श्री चूरामन रैकवार एवं जिला संयोजक श्री आलोक गुप्ता ने आज जारी किये गये संयुक्त वक्तव्य में बताया कि संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में 11 जुलाई को हर जिले में महारैली निकालकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन माननीय कलेक्टर महोदय को सौंपा जायेगा ।
बैठक में यह भी तय किया गया कि अपनी 17 सूत्रीय मांगों को प्रत्येक कर्मचारी तक पहुंचाने के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने की महती आवश्यकता है जिससे कर्मचारी अपने हितों को पहचान सके। इस हेतु पंपलेट बैनर प्रदर्शन के साथ साथ व्यापक जनसंपर्क करने का निर्णय लिया गया।
इस हेतु समस्त घटक दलों से आज यह अपील भी की गई कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में 11 जुलाई के कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं जिससे हम अपनी न्यायोचित मांगों को पूरा करवाने का दबाव शासन पर डाल सकें।

 

 

नगर निगम से पंडित माधव प्रसाद कटारे लिपिक संवर्ग से नरेंद्र रैकवार प्रमोद चंदेल तृतीय वर्ग संगठन से गंधारी कदम बेनी प्रसाद प्रजापति शासकीय शिक्षक संगठन जिला अध्यक्ष आलोक गुप्ता अजाक्स संगठन जिला अध्यक्ष गजेंद्र बोहत
स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष पंडित राम कुमार तिवारी लघु वेतन कर्मचारी संघ अध्यक्ष थान सिंह मंडल पशु चिकित्सक संघ अध्यक्ष आसाराम राठौर अखिल भारतीय मजदूर संघ से
सुरेन्द्र महावत कर्मचारी कांग्रेस से राजूशील यादव वाहन चालक संघ से प्रताप सिंह भदौरिया प्रकाश यादव शिवम पचौरी रामेश्वर चौबे सुरेन्द्र परिहार हरिनारायण बालमुकुंद कोरी अभिषेक अभिनंदन बिंदेलिया संदीप आदि उपस्थित रहे ।

 

 


By - sagar tv news
04-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.