सागर में लोगों को यहां-वहां नहीं जाना पड़ेगा-मंत्री राजपूत



सागर में लोगों को यहां-वहां
नहीं जाना पड़ेगा-मंत्री राजपूत

 

सागर में लोगों को यहां-वहां नहीं जाना पड़ेगा-मंत्री राजपूत

दो सौ करोड़ रूपये से मध्यप्रदेश में सर्वसुविधा युक्त राजस्व भवन बनाये जा रहे है। जिससे यहां आने वाले आम लोगों को बैठने, पेयजल, केन्टीन आदि की सुविधा मिल सके। ऐसा कोई जिला नहीं है, जहां छः सात करोड़ रू. के भवन न बनाये गए हो। यह बात राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर में 640 लाख रू. की लागत से बनने वाले संयुक्त तहसील कार्यालय के भूमिपूजन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार विकास को गति देने वाली सरकार है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो सौ करोड़ की राशि प्रदेश में राजस्व भवनों के लिए स्वीकृत की है। मंत्री राजपूत ने कहा कि आधुनिक संयुक्त तहसील कार्यालय भवन बनने से राजस्व संबंधी सभी अधिकारी एक साथ बैठ सकेंगे। अपने कार्य से आने वाले लोगों को यहां-वहां नहीं भटकना पडे़गा। उन्होंने कहा कि इसी तरह परिवहन विभाग के माध्यम से मध्यप्रदेश में परिवहन कार्यालयों का निर्माण भी कराया जा रहा है। वही विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि संयुक्त कार्यालय बन जाने से सभी जरूरत मंद व्यक्तियों की समस्याओं का निराकरण समय-सीमा में हो सकेगा। उन्होंने कहा कि यह भवन एक साल में गुणवत्ता के साथ बनकर तैयार हो जाएगा। इस मौके पर कलेक्टर दीपक आर्य, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश सिंह, एसडीएम विजय डेहरिया, तहसीलदार रोहित रघुवंशी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, राजस्व विभाग के कर्मचारी एवं नागरिक मौजूद थे।


By - sagar tv news
04-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.