सागर के इतिहास में पहली बार चर्चित मामले में कोर्ट ने 170 साल की सजा सुनाई

सागर के इतिहास में पहली बार
इस आरोपी को 170 साल की सजा


सागर के इतिहास में पहली बार चर्चित मामले में कोर्ट ने 170 साल की सजा सुनाई

 

सागर के इतिहास में पहली बार एक आरोपी को 170 साल की सजा सुनाई गई है, धोखाधड़ी के मामले में अष्टम अपर सत्र न्यायाधीश अब्दुल्लाह अहमद की अदालत में ने यह फैसला सुनाया है, आरोपी नासिर मोहम्मद और नासिर राजपूत के द्वारा सागर में लोगों को तरह-तरह के झांसे देकर पैसे ऐंठे गए थे जिसमें कुछ लोगों ने अपने अच्छे बुरे समय के लिए पैसे जमा करके रखे हुए थे, अपर लोक अभियोजक रामबाबू रावत ने बताया कि आरोपी नासिर भैंसा पहाड़ी गांव में किराए के मकान में रहने आया था जहां लोगो को बताता था की विदेशो में उसके कपड़े के बड़े कारखाने है अगर तुम लोग बड़ी दुकान फैक्ट्री खोलना चाहते है तो उसे पैसे दे, इस तरह से लोग झांसे में आ गए, और उसे देते गए, कुल 34 लोगो से 72 लाख की ठगी की जिस पर मामला दर्ज कर न्यायलय में केस चल रहा था, इसमें हर व्यक्ति के मामले 5 साल की सजा सुनाई है, यह सजा क्रम से चलेगी और इस तरह 34 मामलो में उसे अलग अलग सजा भुगतनी पड़ेगी जो तकरीबन 170 साल होगी,


By - sagar tv news
28-Jun-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.