सागर -मानसून की धमाकेदार एंट्री से बढ़ा जलस्तर, सुनार नदी उफान पर


जून महीने के आखिरी सप्ताह में सागर जिले में मानसून की धमाकेदार एंट्री हुई है रविवार की शाम से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला मंगलवार की सुबह तक जारी रहा जिसके चलते नदियों का भी जलस्तर पढ़ने लगा है बारिश की झड़ी लगने से रहली से निकली सुनार नदी उफान पर आ गई और छोटे पुल से करीब 3 फीट ऊपर वह रही है सूर्य दिन भर बादलों में छिपा रहा जिससे धूप नदारत रही। बारिश और धूप नदारत रहने से तापमान में गिरावट आई तथा वातावरण में ठंडक घुल गई।

 

बारिश होते ही किसान रबी फसलों की बोवनी को तैयार हो गए हैं। बारिश थमते ही किसान बोवनी कर देंगे। लगातार बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया तथा खेत और निचले मैदान जलमग्न हो गए। नगर की जीवनदायिनी सुनार नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी का पानी रपटा के ऊपर से बहा । रपटा से आवागमन करने वाले लोगों ने नवनिर्मित अटल से आवागमन किया।

 


By - SAGAR TV NEWS
27-Jun-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.