कॉलेज में सीटें फिक्स एडमिशन न मिलने से स्टूडेंट्स परेशान करें तो क्या करें

 

 

सागर जिले के बंडा में कॉलेज के बाहर छात्र-छात्राओं को धूप में प्रदर्शन करने मजबूर होना पड़ा। और एक छात्रा तो गश खाकर जमीन पर गिर गयी। जिसे स्थानीय लोगों ने उठाया। दरअसल छात्राओं ने बारहवीं क्लास तो पास कर ली है। और उन्हें अब कॉलेज में ही एडमिशन लेना है। लेकिन बंडा के राजीव गांधी महा विद्यालय में उन्हें प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। क्योंकि कॉलेज में सीटें फिक्स होने की बात कही गयी है। लेकिन छात्र छात्राओं की संख्या ज्यादा है। इसी को लेकर शनिवार को छात्र छात्रा कॉलेज के गेट के बाहर धूप में बैठ गए और सीट बढ़वाने की मांग करने लगे।--------शॉट/बाइट--------विद्यार्थियों का कहना है। वो गरीब परिवार से आते हैं। इसलिए वो किसी बाहर के कॉलेज में एडमिशन नहीं ले सकते। इस संबंध में कॉलेज प्राचार्य एस गणवीर का कहना है। कि कॉलेज में फिक्स सीटों के अलावा अन्य छात्रों के बैठाने की व्यवस्था नहीं है। इसलिए सीटे नहीं बढ़ाई जा सकती। हालांकि पिछले दो साल भी यही स्थिति बनी थी जिसके बाद शासन ने कॉलेज की सीटें बड़ा दी थी।


By - Surya Kumar Dubey (Banda MP)
03-Oct-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.