सफाई कर्मचारी हडताल पर फिर अधिकारियो ने लगाई सड़को पर झाडू

 

 

सागर जिले के देवरी में उस वक्त लोग  सोच मे पड़ गए।जब नगरपालिका देवरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने अमले के साथ  कचरा उठाते हुए सड़को पर नजर आये । बता दे की नगरपालिका के सभी सफाई कर्मचारी हाथरस मे बाल्मीकि समाज की बेटियां के साथ साथ हुई घटना को लेकर  अनिश्चित कालीन हडताल पर चलें गए।वहीं जब नगरपालिका सीएमओ नगर मे निकलें तो उन्हें गंदगी नजर आई जिसके बाद  सीएमओ निशान्त श्रीवास्तव  और नगरपालिका के सभी अधिकारी कर्मचारी और  कचरा गाडी की पूरी टीम के साथ सड़कों पर सफाई की ।उन्होंने नगर के मुख्य मार्गों सहित कई  वार्ड मे झांडू लगाई और  कचरा भरकर गाडियों के माध्यम से बाहर फिकवाया।सीएमओ निशान्त श्रीवास्तव का कहना था  जब तक  कर्मचारी हडताल से वापस नहीं लौटते यह सफाई ऐसे ही जारी रहेगी।और अगर सफाई कर्मचारी ज्यादा दिन हडताल पर जाते हैं तो  टेंडर प्रक्रिया करके एक ठेकेदार के माध्यम से नगर मे सफाई कराई जाएगी।


By - Sourabh Nagariya
03-Oct-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.